Delhi Crime: मां से पड़ोसी का हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए किशोर ने नाबालिग बेटियों की अश्लील फोटो की वायरल
Delhi Crime दिल्ली की साइबर पुलिस ने आरोपित किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पूर्व आरोपित की मां और पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपित पड़ोसी से बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसने पड़ोसी की बेटियों को शिकार बनाया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बदले की आग में इंसान सही और गलत के बीच फर्क करना भूल जाता है और किसी बड़े अपराध को अंजाम दे बैठता है। अपराध का एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है। दिल्ली पुलिस की साइबार टीम ने एक 17 वर्षीय किशोर को पड़ोसी के बेटियों की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, साइबर थाना उत्तर जिले की एक टीम ने फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नाबालिग लड़की और उसकी बहन को साइबर स्टाकिंग करने और अश्लील संदेश भेजने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा है। किशोर अपनी मां और नाबालिग लड़कियों के पिता के बीच झगड़े से परेशान था।
पड़ोसी से माफी मंगवाना चाहता था आरोपित किशोर
जागरण संवाददाता के अनुसार, आरोपित की मां और पड़ोसी के बीच साल 2020 में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपित अपनी मां से हुए झगड़े को लेकर पड़ोसी से बदला लेना चाहता था। पड़ोसी से माफी मंगवाने के लिए आरोपित ने उसकी दो नाबालिग बेटियों की फेसबुक से फोटो ली। फिर इंस्टाग्राम पर उनकी फर्जी प्रोफाइल बनाई।
फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डाला
इसके बाद फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। आरोपित पर नाबालिग लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप है। इस बात की भनक जब पीड़ित के परिवार वालों को लगी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित परिवार ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर इसके खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद किशोर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपित नाबालिग से गहन पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।