दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु में करोड़ों की चोरी... गिरफ्तार हुए अकबर और रमेश ने खोले बड़े राज
दिल्ली पुलिस ने दो शातिर चोरों अकबर उर्फ फिरोज और रमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है जो कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन चोरों पर दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु में दिनदहाड़े सेंधमारी करने का आरोप है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 16 मामले सुलझाने का दावा किया है और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो देश के कई राज्यों में करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। उनकी पहचान लोनी, गाजियाबाद के अकबर उर्फ फिरोज और मौजपुर के रमेश उर्फ कालू के रूप में हुई है।
बताया गया कि दोनों ने मिलकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में कई हाई-प्रोफाइल घरों में दिनदहाड़े सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया था। उनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के कुल 16 मामले सुलझाने का दावा किया है। उनके पास से 121 ग्राम के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान भी बरामद हुआ है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 27 मई को राजेंद्र नगर इलाके में दिनदहाड़े चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें शिकायतकर्ता डा. आशीष खंडेलवाल ने बताया कि जब वह उनकी पत्नी दोपहर लगभग दो बजे अपने घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब थे। घर से तीन सोने के गले के हार, दो सोने की चूड़ियां
हीरे के कंगन, पांच महिलाओं की हीरे अंगूठियां, तीन मर्दों की सोने की अंगूठियां, चांदी की चूड़ियां व अन्य सामान के अलावा 15 से 20 हजार नकद भी चोरी हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपितों को पकड़ने के लिए एसीपी सुरेश खुंगा के देखरेख में इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी, मैन्युअल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज व लोकल मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपितों की पहचान व लोकेशन पता लगाया।
इसके बाद 18 जुलाई को शिवाजी पार्क, मिंटो रोड से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि दो जून को भी दोनों ने सीआर पार्क में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक किलो सोना, एक किलो चांदी और 20 लाख नकदी चोरी की गई थी।
पुलिस के अनुसार, अकबर पहले से 16 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें राजेंद्र नगर, पंजाबी बाग, साकेत, माडल टाउन, वसंत कुंज, अमर कालोनी, महरौली आदि शामिल हैं। दोनों घोषित बदमाश हैं। रमेश भी हत्या के प्रयास समेत 13 मामलों में शामिल रह चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।