दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा नीतू दाबोदिया गिरोह का कुख्यात शूटर, पिस्टल और कारतूस बरामद
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नीतू दाबोदिया गिरोह के शूटर देव वर्त उर्फ मोहला को कंझावाला फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया। उसके पास से एक इटली निर्मित पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। देव वर्त पहले हत्या और जबरन वसूली जैसे मामलों में शामिल रहा है। जेल से छूटने के बाद वह अपने गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था।

जागरण संवाददता, नई दिल्ली। बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह के शूटर देव वर्त उर्फ मोहला को गिरफ्तार किया है।
वह कंझावाला में फायरिंग करने की घटना के मामले में वांछित था। उसके पास से 7.65 एमएम की एक इटली निर्मित पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।
डीसीपी हर्ष इंदौरा के मुताबिक देव वर्त, माजरा डबास का रहने वाला है। वह पहले हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल रहा है। उसके जेल में रहने के दौरान सरगना नीतू दाबोदिया को 2013 में स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया था। जेल से छूटने के बाद वह अपने गिरोह को सक्रिय करना चाहता था और इसी उद्देश्य से उसने 30 जुलाई की रात माजरा डबास गांव में लोगों में दहशत पैदा करने के लिए कई राउंड गोलियां चलाई थीं।
वहीं, 2012 में देव वर्त अपने साथी सुमित के साथ मिलकर रोहित नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस मामले में वह 10 महीने तक जेल में रहा था।
2013 में वह अपने साथी सत्यकाम के साथ मिलकर मंजीत नामक व्यक्ति से जबरन वसूली के एक मामले में शामिल था। देव वर्त, नीतू दाबोदिया गिरोह का एक जाना-माना सहयोगी है, जिसका हत्या, जबरन वसूली और अन्य संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का इतिहास रहा है।
बताया गया कि वर्तमान में वह अपने गिरोह को पुनर्जीवित करने और उसके प्रभाव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था और इलाके में अपना दबदबा फिर से स्थापित करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।