Delhi Crime: 48 घंटे में दबोचे गए शातिर आरोपी, तीस हजारी कोर्ट के पास दिया था वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे में तीस हजारी कोर्ट के पास से मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया। हशनाइन उर्फ हसनैन और अब्दुल साहिब नामक ये अपराधी नशे के आदी हैं और आसान पैसे के लिए अपराध करते थे। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और स्कूटर बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान हुई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में थाना सब्जी मंडी पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर तीस हजारी कोर्ट के पास से ट्रांसपोर्टर का मोबाइल झपटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, पकड़े गए आरोपियों की पहचान हशनाइन उर्फ हसनैन और अब्दुल साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक झपटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, शिकायतकर्ता देव दत्त सिंह राणा ने तीस हजारी के गेट नंबर 5 से स्कूटी सवार दो बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन झपटमारी की शिकायत दर्ज कराई थी। कार्रवाई करते हुए टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल दोनों आरोपितों की पहचान कर उन्हें बल्लीमारान से दबोच लिया।
वहीं, पूछताछ में पता चला कि दोनों नशे के आदि हैं और नशे की अपनी जरूरतों और आसान पैसे के लिए अपराध करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।