चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और कनॉट प्लेस में बेचने वाला दबोचा, स्नैच किए 17 फाेन बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने वाले जितेन्द्र गोसाईं को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों रुपये के 17 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह काम शुरू किया था। वह झपटमारों से चोरी के फोन खरीदकर करोल बाग में बेचता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी किए गए मोबाइल फोन खरीदने और बेचने वाले प्रमुख रिसीवर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम जितेन्द्र गोसाईं है, जो चोरी और झपटमारी किए गए मोबाइल फोन का रिसीवर था। उसके पास से 17 हाई एंड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये में है।
दिल्ली पुलिस के उप आयुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-I ने आरोपी जितेन्द्र गोसाईं को 13-14 जून की रात के दौरान केशव पुरम मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया।
स्नैच किए गए मोबाइल को कनॉट प्लेस में बेचता था
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी किए गए और झपटे गए मोबाइल फोन को खरीदकर करोल बाग में बेचता था।
सूचना मिलने के बाद, एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया। आरोपित की पहचान होने के बाद से केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया।
जितेन्द्र गोसाईं ने अपनी गिरफ्तारी के बाद यह स्वीकार किया कि वह चुराए गए मोबाइल फोन खरीदता था और उन्हें अपनी दुकान पर बेचता था।
उसकी घर से 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी जांच करने पर यह पाया गया कि इनमें से कई फोन पहले ही विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज एफआईआर और गुमशुदगी की रिपोर्ट से जुड़े हुए थे।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबार छोड़ बन गया अपराधी
जितेन्द्र गोसाईं, जो कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यवसायी है, ने आर्थिक तंगी और घरेलू समस्याओं के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखा।
उसने बताया कि उसकी दुकान के सामने अक्सर झपटमार और पिकपॉकेट चोरी किए गए मोबाइल फोन बेचते थे। उसे उन फोन को खरीदने और फिर ऊंचे दामों पर बेचने के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्याओं की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और अन्य चुराए गए मोबाइल फोन की बरामदगी की दिशा में काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।