Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दबदबा बनाने के लिए शख्स ने पिस्टल लहराते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिरफ्तार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में दबदबा बनाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो डालने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहता था इसलिए उसने ऐसा किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

    Hero Image
    पिस्टल लहराते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने का आरोपित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। इलाके में दबदबा बनाने के लिए पिस्टल लहराते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने वाले एक आरोपित को सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    आरोपित हथियार के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर डालता था। पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    दोनों हाथों में हथियार लहराकर फैला रहा था आतंक

    दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर निगरानी के दौरान पता चला कि एक युवक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर दोनों हाथों में अवैध हथियार लहराकर आतंक फैला रहा है। सूचना मिलते ही आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सफदरजंग एन्क्लेव थाने की सफदरजंग अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालने का आराेपित गेट नंबर 7, फैक्ट्री रोड, सफदरजंग अस्पताल के पास बाइक पर घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम हरिनगर आश्रम निवासी नौशाद बताया।

    एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ

    तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। जांच करने पर उसके पास मिली बाइक भी चोरी की मिली, जोकि उसने हौज खास इलाके से चुराई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह इलाके में दबदबा बनाना चाहता था। इसलिए वह हथियार लहराते हुए वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाल रहा था।

    नौशाद के खिलाफ पहले भी पंजाबी बाग थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस उससे हथियार उपलब्ध करवाने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।