मोबाइल में रिकॉर्ड किए युवती के अश्लील वीडियो और फिर... अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
दिल्ली पुलिस ने आनंद पर्वत इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपी मोहम्मद सोहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के अंतरंग वीडियो बिना उसकी सहमति के इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसमें उसने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शादी के नाम पर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपी को आनंद पर्वत थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता का अंतरंग वीडियो बिना सहमति के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। आरोपी की पहचान यूपी बदायूं के मोहम्मद सोहिल उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 26 जून को युवती ने आनंद पर्वत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोहिल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए। आरोपी ने गुप्त रूप से अंतरंग वीडियो भी रिकार्ड किए और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने सीडीआर विश्लेषण और गुप्त स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसमें उसने युवती के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।