नौकरी की तलाश में आए युवक से लूट मामले में मिली कामयाबी, जामा मस्जिद पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने नौकरी की तलाश में दिल्ली आए एक युवक को लूटा था। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया है और उसके पास से लूटी हुई नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नौकरी की तलाश में दिल्ली आए एक युवक से मोबाइल और नकदी लूटने वाले बदमाश को जामा मस्जिद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया। उसके के पास से पांच हजार नकद भी बरामद हुआ है, जिसकी पहचान लोनी गाजियाबाद के फुरकान के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके साथी को पहले से लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था।
पहले लाल किला घूमने गए
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 27 अगस्त को जामा मस्जिद थाने में एक लूट का मामला दर्ज हुआ था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उनका मित्र नौकरी की तलाश में 26 अगस्त को दिल्ली आए थे। 27 अगस्त वह रामपुर (यूपी) जाने वाली ट्रेन पकड़ने से पहले लाल किला घूमने गए थे।
दुर्गा मैदान, नेताजी सुभाष मार्ग, जामा मस्जिद के पास पहुंचे ही थे तभी दो अज्ञात लोग आए और लकड़ी की छड़ी से मारपीट कर उनसे मोबाइल और नौ हजार नकद लूट कर फरार हो गए।
मोबाइल और नकद बरामद
पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्ध कैद हुए। उसके बाद सलमान को 27 अगस्त को जामा मस्जिद के उर्दू पार्क के पास गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल और 500 रुपये नकद बरामद हुए। सलमान वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। हालांकि अभी भी दूसरा आरोपी गिरफ्त से बाहर था। आखिरकार छह सितंबर को एक सूचना के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।