Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी पिस्टल संग गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर हाशिम का साथी नदीम, अवैध हथियारों की करता था सप्लाई

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:23 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम उर्फ बाबा के सहयोगी नदीम उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मेड-इन-यूएसए की पिस्टल समेत तीन अवैध हथियार बरामद हुए हैं। नदीम पर हत्या लूटपाट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं और वह जाफराबाद थाने का घोषित अपराधी है। पुलिस ने उसे चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    कुख्यात हाशिम बाबा का साथी हथियार के साथ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में मध्य जिला के स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम उर्फ बाबा के सहयोगी नदीम उर्फ कालिया को ''मेड-इन-यूएसए'' पिस्टल समेत तीन अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

    इसके पास से मेड इन यूएसए अत्याधुनिक पिस्टल, दो कट्टा, एक मैग्जीन और 14 कारतूस बरामद किए गए। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हथियार आपूर्ति गठजोड़ का पर्दाफाश किया है। वह पहले यमुनापार के कुख्यात गैंगस्टर छेनू और नासिर गिरोह से जुड़ा था लेकिन अब हाशिम बाबा के लिए काम कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि नदीम दिल्ली, एनआइए और उत्तर प्रदेश में मकोका, हत्या, लूटपाट व आर्म्स एक्ट आदि के 13 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है। वह उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद थाने का घोषित अपराधी है।

    डीसीपी मध्य जिला निधिन वालसन के मुताबिक, नदीम, जाफराबाद का रहने वाला है। कई सालों से दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस व एनआइए उसकी तलाश कर रही थी। स्पेशल स्टाफ की टीम ने सोमवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर चांदनी महल इलाके से नदीम को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।

    मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋषि सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रोहित कुमार टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तब नदीम ने कमर से पिस्टल निकाल पुलिसकर्मियों पर निशाना साधते हुए भागने की कोशिश की।

    टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उसे तुरंत काबू कर लिया। उसे पहली बार 2005 में वेलकम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल में वह नासिर से मुलाकात होने पर वह गिरोह के लिए संगठित अपराध में शामिल हो गया।

    मकोका के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद बीते फरवरी में रिहा होने के बाद उसने उत्तर प्रदेश, बिहार (मुंगेर) आदि से अवैध हथियारों की तस्करी फिर से शुरू कर दी। उसने हाल ही में कई अन्य अपराधियों को हथियार सप्लाई करने की बात कुबूली है।