Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: गैंगस्टर के नाम पर कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:38 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर एक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले संजय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्तरी-पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत पर की। आरोपी ने व्यापारी के सहयोगी राहुल राठी के कहने पर धमकी दी थी। पुलिस राहुल की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला आरोपित।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर एक कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपित को उत्तरी-पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।

    आरोपित ने कारोबारी के एक सहयोगी के इशारे पर इस काम को अंजाम दिया। जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से कारोबारी के मोबाइल नंबर की हस्तलिखित पर्ची बरामद हुई है। आरोपित की पहचान हरियाणा के सोनीपत स्थित गांव कुंडल निवासी संजय के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को आदर्श नगर थाना में एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की जानकारी मिली। पीड़ित ने बताया कि उनके पास तीन जुलाई को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी भरा काल आया। आरोपित ने खुद को गैंग्स्टर नवीन बाली बताते हुए, एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।

    चार दिन में पैसे का इंतजाम न होने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कारोबारी ने पहले इस कॉल को नजरअंदाज किया। 20 जुलाई की रात एक बार फिर कारोबारी को उसी नंबर से एक और धमकी दी गई और पैसे की मांग दोहराई गई। उसके बाद पीड़ित कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

    स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपित ने हरियाणवी लहजे में धमकी दी थी। जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से धमकी आई है, उस नंबर का इस्तेमाल रामपुर कुंडल गांव निवासी संजय कर रहा है।

    पुलिस ने आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले दिल्ली के विभिन्न निजी कार्यालयों में काम कर चुका था, लेकिन वेतन से असंतुष्ट होने के कारण उसने नौकरी छोड़ दी।

    हाल ही में हुई जबरन वसूली की घटनाओं की खबरों और इंटरनेट मीडिया कवरेज से प्रभावित होकर उसने गैंग्स्टर नवीन बाली बनकर पैसे ऐंठने की योजना बनाई। वह कारोबारी के काम काज को देखने वाले एक सहयोगी राहुल राठी से मिला और उससे कारोबारी का नंबर लिया। फिर दोनों ने कारोबारी से पैसे वसूलने की योजना बनाई। फरार राहुल के तलाश में पुलिस जुटी हुई है।