Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: 50 लाख की हेरोइन के साथ दबोचा गया ड्रग्स तस्कर, पूछताछ में खोलेगा बड़े राज

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:01 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समरुल मिर्जा नामक एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 172 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार समरुल पहले ऑटो रिक्शा चलाता था और जल्दी पैसा कमाने के लिए ड्रग्स तस्करी में शामिल हो गया। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लाखों की हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समरुल मिर्जा उर्फ समीर नाम के एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 172 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसके खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के पहले के चार मामले दर्ज हैं। बरामद हेरोइन की आपूर्ति दिल्ली मेें होनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक समरुल मिर्जा बवाना का रहने वाला है। 18 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि ने समरूल नाम का ड्रग्स तस्कर, देविका माल, रेलवे पार्किंग, कुतुब रोड, सदर बाजार के पास किसी से मिलने आने वाला है। वहां से उसे दबोच लिया गया।

    वहीं, उसके बैग की तलाशी लेने पर 172 ग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद हुई। उससे पूछताछ कर पुलिस आपूर्ति श्रृंखला में आगे और पीछे के संबंधों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है, ताकि उन्हें भी दबोचा जा सके।

    समरुल मिर्जा पहले आटो-रिक्शा चलाता था। उसका परिवार बंगाल में रहता है। वह दिल्ली में अकेला रह रहा था। जल्द पैसा कमाने और शानदार जीवनशैली की चाहत में वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया।