पहाड़गंज में फुटपाथ पर सो रहे दाे लोगों को कुचला, इनोवा कार ड्राइवर बरेली से गिरफ्तार
दिल्ली के पहाड़गंज में एक टैक्सी ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को अपनी कार से कुचल दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ड्राइवर को बरेली से गिरफ्तार कर लिया और उसकी इनोवा कार भी बरामद कर ली। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के पहाड़गंज इलाके में एक रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। दोनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक को यूपी के बरेली से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बरेली के गोविंद गुप्ता के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर पर हादसे वाली इनोवा कार भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन के मुताबिक, 14 सितंबर की रात करीब 2:20 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि रेलवे रिजर्वेशन सेंटर के पास फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को इनोवा कार ने कुचल दिया है। हादसे के बाद वह गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया है।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर काफी खून पड़ा मिला। जब तक घायलों को लेडी हार्डिंग अस्पताल भर्ती करा दिया गया। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां बांका, बिहार के कालू दास और अनिल दास गंभीर हालत में मिले।
जांच में पता चला कि कालू व अनिल दोनों पहाड़गंज में चाय की दुकान चलाते हैं। इनको गांव जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराना था। दोनों रात को ही रिजर्वेशन सेंटर पहुंच गए। दोनों वहीं सो गए। इस बीच इनोवा चालक ने दोनों को कुचल दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की कार की पहचान हो गई। छानबीन में पता चला कि कार अक्सर पहाड़गंज में आती है। टीम ने किसी तरह कार चालक का मोबाइल नंबर लिया।
उसकी सीडीआर निकलवाकर यह सुनिश्चित किया कि हादसे के समय उसकी कार घटनास्थल के पास ही थी। पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपित की मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर बरेली उसके घर से दबोच लिया। आरोपित टैक्सी चालक है और वह अक्सर पहाड़गंज सवारी लेकर आता है। पुलिस उसे पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।