Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालक यात्रियों के साथ करता था ऐसा कांड, सच्चाई जान पुलिस के उड़ गए होश

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:50 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है जो यात्रियों को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटता था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे भी इसी तरह नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है, जो यात्रियों को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटता था। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पहाड़गंज थाने की टीम ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर यात्रियों को लूटने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। हाल ही में उसने अपने मास्टरमाइंड साथी के साथ मिलकर एक यात्री से मोबाइल फोन, 14 हजार नकद और उसके बैंक खाते से 52 हजार रुपये ठग लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उसका साथी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी चालक की पहचान अमरोहा, यूपी निवासी जुनैद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया है।

    पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 3 अगस्त को पहाड़गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 30 जुलाई को उसने पहाड़गंज थाना क्षेत्र से कालकाजी जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया था, जिसमें पहले से एक व्यक्ति बैठा था।

    कुछ देर बाद पहले से बैठे यात्री ने कोल्ड ड्रिंक खरीदने के लिए आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस पर ऑटो रुकवाया। इसके बाद उसने पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। 2 अगस्त को जब उसे होश आया तो उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जांच करने पर पता चला कि उसका मोबाइल फोन, 14,000 रुपये नकद गायब थे और उसके बैंक खाते से 52,000 रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए थे। उनकी शिकायत पर, पहाड़गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराध में इस्तेमाल ऑटो के पंजीकरण नंबर का पता लगाया, जिससे ऑटो के मालिक की पहचान हुई।

    हालांकि, यह पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है और ऑटो किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया है। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर, आरोपी की पहचान जुनैद के रूप में हुई, जिसने ऑटो किराए पर लिया था, लेकिन वह फरार था। 22 अगस्त को जांच के दौरान, ऑटो को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास देखा गया।

    टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चालक को ऑटो सहित पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि मुख्य मास्टरमाइंड याकूब, एक अंतरराज्यीय अपराधी है, जिसने उसे अपराध करने के लिए 10,000 रुपये दिए थे