Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anti CAA Protest: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2019 हिंसा का आरोपी गिरफ्तार; पिस्तौल और कारतूस जब्त

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 14 Mar 2025 06:10 PM (IST)

    पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया दिसंबर 2019 में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हनीफ और उसके भाई हारून ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हिंसा में भाग लिया था। उसके खिलाफ दंगा गैरकानूनी सभा करने और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। हनीफ को पहले जमानत मिल गई थी लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ था।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने 2019 एंटी सीएए प्रोटेस्ट में भड़की हिंसा के आरोपी को किया गिरफ्तार।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद हनीफ (42) शाहीन बाग का निवासी है। अदालत में पेश न होने के कारण वह घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और पांच राउंड कारतूस बरामद किए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीफ इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के साथ सह-आरोपी भी है। 7 मार्च को एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।  

    हनीफ और उसके भाई हारून ने प्रदर्शन में लिया था हिस्सा

    पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया, "दिसंबर 2019 में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हनीफ और उसके भाई हारून ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हिंसा में भाग लिया था। उसके खिलाफ दंगा, गैरकानूनी सभा करने और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।" हनीफ को पहले जमानत मिल गई थी, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके बाद उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।  

    शस्त्र अधिनियम के तहत नया मामला दर्ज

    पुलिस के अनुसार, 2022 में हनीफ के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गाजीपुर-घाडोली गांव रोड के पास ट्रैप कर हनीफ को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल और पांच राउंड कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।  

    पश्चिम बंगाल के कूचबिहार का रहनेवाला है हनीफ

    पुलिस के अनुसार, हनीफ पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले का रहने वाला है और उसने दसवीं तक पढ़ाई की थी। आर्थिक तंगी के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी और अपने पिता के साथ कबाड़ के कारोबार में काम करने लगा। बाद में वह चिकन सप्लाई के धंधे में चला गया। 2012 से 2015 के बीच उसने ड्राइवर के रूप में भी काम किया।  

    2016 में हनीफ की मुलाकात निजामुद्दीन इलाके के असलम नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे नशे के कारोबार में शामिल कर लिया। हनीफ को पहली बार 2006 में हमला और अतिक्रमण के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2018 में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे एक नशे के मामले में गिरफ्तार किया था। 

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी नागरिक से चुराया था ढाई हजार डॉलर, IGI Airport के दो कर्मचारी गिरफ्तार; CCTV से खुलासा