दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, नबी करीम इलाके में चाकू की नोक पर की थी लूटपाट
दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू नकदी और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया है। उपायुक्त निधिन वालसन के अनुसार 19 अगस्त को एक डेरी आपूर्तिकर्ता से चाकू की नोक पर लूट की शिकायत दर्ज हुई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को नबी करीम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू, नकदी व पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तुषार उर्फ तुस्सी, पंकज उर्फ मयंक, हर्ष उर्फ गांजा और मोहित के रूप में हुई है। सभी आरोपित पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 19 अगस्त को नबी करीम थाने में नीमवाला चौक से डेरी उत्पाद आपूर्तिकर्ता से चाकू की नोक पर 35 हजार रुपये की लूट की शिकायत दर्ज हुई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल आरोपितों के अपनाए गए रास्ते का पीछा करते हुए नबी करीम, सदर बाजार, उत्तम नगर, नांगलोई, फिल्मिस्तान, करोल बाग, सुल्तानपुरी, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों सहित कई जगहों का दौरा किया।
फुटेज से आरोपितों की पहचान कर टीम ने मुखबिरों को तैनात किया। उनकी मदद से आरोपितों को नबी करीम इलाके से दबोच लिया गया। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू, 1,650 रुपये नकद, शिकायतकर्ता का बैग और उसका आधार कार्ड बरामद किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।