दर्जी, सैलून और डिलीवरी बॉय का काम... बदमाशों ने दो जगह की थी फायरिंग; पुलिस की गिरफ्त में आते ही उगला राज
दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने वेलकम और ज्योति नगर में गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों को दरियागंज से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने आपसी रंजिश के चलते गोलीबारी की थी। आरोपियों में से एक दर्जी एक सैलून कर्मी और एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने वेलकम और ज्योति नगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर अवैध हथियारों के साथ दरियागंज में घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, छह कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहदरा के कबीर नगर निवासी मोहम्मद फैज, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, 24 अगस्त को टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार और कारतूस लेकर दरियागंज इलाके में घाटा मस्जिद की तरफ आ रहे हैं।
सूचना पर, एसीपी सुलेखा जगवार की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष के. दुबे के नेतृत्व वाली टीम ने तुरंत जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर तीनों मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 23 अगस्त की रात उन्होंने वेलकम और ज्योति नगर में गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उसने आगे बताया कि 15 अगस्त को उसका मिंट कैफ़े वाले अमन नाम के व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। उसे डराने के लिए उसने थाना वेलकम क्षेत्र में मिंट कैफ़े के पास फायरिंग की थी।
करीब पांच महीने पहले शनि बाज़ार चौक ज्योति नगर के पास नावेद बर्तन वाला नाम के व्यक्ति से भी उसका झगड़ा हुआ था, जिसमें समीर के सिर में चोट लग गई थी। बदला लेने के लिए उसने थाना ज्योति नगर क्षेत्र में उसके घर के पास फायरिंग की थी।
पूछताछ में पता चला कि फैज़ पेशे से दर्जी है। अदनान एक सैलून में और समीर पोर्टर ऐप में डिलीवरी बॉय का काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।