Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान जाने की फिराक में थे आरोपित

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 10:11 PM (IST)

    स्पेशल सेल ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में रहे दो आतंकी खालिद मुबारक खान और अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहे थे। इससे पहले उन्हें दबोच लिया गया।

    Hero Image
    स्पेशल सेल ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में रहे दो आतंकी खालिद मुबारक खान और अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। स्पेशल सेल ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में रहे दो आतंकी खालिद मुबारक खान और अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहे थे। इससे पहले उन्हें दबोच लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल, दस कारतूस, चाकू और तार कटर बरामद किया गया है। इन दो कट्टरपंथी की गिरफ्तारी ने पाकिस्तान में हथियार प्रशिक्षण के लिए भारतीय युवाओं को लुभाने वाले पाक के आतंकवादी संगठनों की साजिश को उजागर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पूरा मामला

    डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन सिंह के मुताबिक खालिद मुबारक खान, ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र व अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान, कालियाकुल्ला, तमिलनाडु का रहने वाला है। दोनों पाकिस्तान स्थित एक आका के लगातार संपर्क में थे। आका के निर्देश पर वे अवैध रूप से सीमा पार कर हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहे थे। स्पेशल सेल इस इनपुट पर काम कर रही थी कि कुछ युवाओं को इंटरनेट मीडिया पर पाक स्थित हैंडलर्स द्वारा कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए हैं।

    14 फरवरी को मिली थी सूचना

    14 फरवरी को सूचना मिली कि कुछ कट्टरपंथी एक आतंकी मॉड्यूल के प्रति निष्ठा रखते हुए अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे और आगे अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे। उनके पास अवैध हथियार हैं और वे लाल किले के पीछे रिंग रोड के पास पहुंचेंगे। उक्त सूचना पर एसीपी हृदय भूषण व ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील राजैन, रविंदर जोशी, विनय पाल व अरविंद की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को लाल किला के पास से दबोच लिया। इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है।