दिल्ली में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 15 पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद किया गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 21 पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद किया गया है। इसके अलावा 15 मैगजीन भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, ये हथियार ट्रक से लाए गए थे और इन्हें दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति किया जाना था। पिछले महीने से क्राइम ब्रांच लगातार हथियार तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर कर रही है।
दिल्ली में हाल में ही बढ़ी आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले अप्रैल में दिल्ली के रोहिणी इलाके में कार्रवाई करते हुए पुलिस की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 52 पिस्टल बरामद की गई थी।
इससे पहले पुलिस की स्पेशल सेल ने 27 मार्च को अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किया था।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।