लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कैंट से 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद, पुलिस ने चार युवकों को दबोचा
Delhi Crime पुलिस ने हवाला के तीन करोड़ रुपये जब्त कर चार आरोपितों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बैग में हवाला के तीन करोड़ रुपये हैं। आयकर विभाग इसकी भी जांच करेगा कि कहीं यह पैसा किसी दूसरे देश से तो कनेक्ट नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की गई आचार संहिता के बीच दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने हवाला के तीन करोड़ रुपये जब्त कर चार आरोपितों को पकड़ा है। आरोपितों की पहचान शाहदरा के मोहम्मद शोमीन, जिशान, दानिश व संतोष के रूप में हुई है। यह पैसा शाहदरा इलाके के ही स्क्रैप डीलर के पास ले जाया जा रहा था।
चारों आरोपित स्क्रैप डीलर के मकान में ही परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। पुलिस स्क्रैप डीलर को पकड़कर पैसे के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गुरुग्राम से लेकर आए थे नकदी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को दिल्ली कैंट थाने के हेड कांस्टेबल ओमबीर, हंसराज व कांस्टेबल राजेश ने शक होने पर झरेरा फ्लाईओवर पर दो स्कूटी पर सवार होकर जा रहे चार युवकों को रोका।जब उनके काले रंग के बैग की तलाशी ली गई तो तीन करोड़ रुपये नकदी बरामद हुई।
इन चारों से पैसों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। फिर चारों को दिल्ली कैंट थाने की सुब्रतो पार्क चौकी पर लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बैग में हवाला के तीन करोड़ रुपये हैं।
स्क्रैप डीलर का बताया नाम
ये रुपये शाहदरा में स्क्रैप डीलर का काम करने वाले मोहम्मद वकील मलिक के हैं। वह चारों उसके मकान में ही रहते हैं। पैसे, मोबाइल व स्कूटी जब्त कर चुनाव आयोग के निर्देश को ध्यान में रखते हुए यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों, चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड टीम और आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी गई और उपरोक्त कथित व्यक्तियों और उनके फोन को उपरोक्त अधिकारियों को सौंप दिया गया।
अब आयकर विभाग मोहम्मद वकील मलिक का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। विभाग पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह पैसे कहां से भेजे गए व इनको कहां पर इस्तेमाल किया जाना था। विभाग इसकी भी जांच करेगा कि कहीं यह पैसा किसी दूसरे देश से तो कनेक्ट नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।