Delhi News: सोशल मीडिया पर रौब दिखाने के लिए लहराया हथियार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
दिल्ली में एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो डालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर हथियार मुहैया करवाने वाले का पता लगा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो डालना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। उत्तरी पश्चिमी जिला वाहन चोरी निरोधक शाखा (एएटीएस) ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित से पूछताछ कर पिस्टल मुहैया करवाने वाले का पता लगा रही है। आरोपित की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शहजाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने पहचान कर धर दबोचा
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए फोटो और वीडियो डाल रहा है। पुलिस ने तुरंत तकनीकी निगरानी शुरू कर आरोपित की पहचान करने में जुट गई।
संदिग्ध की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शहजाद के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को उसके बाबू जगजीवन राम अस्पताल के पीछे आने की जानकारी मिली। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी कई बांग्लादेशी आरोपित पकड़े जा चुके
तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसे अवैध हथियार रखने और दिखाने में मजा आता है। इससे इलाके में उसका दबदबा बना रहता है। पुलिस उसके जरिए हथियार मुहैया करवाने वाले की धर पकड़ की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिले की पुलिस हथियार रखने वालों पर निगरानी रखती है। इस दौरान पुलिस इंटनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी जांच करती है। इस दौरान इंस्टाग्राम पर इस आरोपित के बार में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले भी इस तरह के कई आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।