Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने 93 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कोलकाता की एक कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 02:48 PM (IST)

    आरोपित ने एचडीएफसी बैंक में पीड़ितों के शेयर को गिरवी रख करोड़ों की क्रेडिट सुविधा हासिल की है। इसके लिए सेबी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर निवेशकों ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपित की कंपनी शेयर बाजार में लोगों के पैसे निवेश करने का काम करती है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 93.31 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कोलकाता स्थित एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। आरोपित कोलकाता के गरियाहाट कुमुदिनी आपार्टमेंट निवासी मुर्गेश देवाश राय ने अपनी कंपनी के माध्यम से दर्जनों लोगों के शेयर हड़प कर एक बैंक में गिरवी रख करोड़ों की क्रेडिट सुविधा हासिल की थी। आरोपित की कंपनी शेयर बाजार में लोगों के पैसे निवेश करने का काम करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की कंपनी को वर्ष 2020 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) बैन कर दिया था। आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी राधिका पुरी ने शिकायत दी थी कि कोलकाता स्थित बीआरएच वेल्थ क्रिएटर्स (पहले बीएमए वेल्थ क्रिएटर्स के नाम से जाना जाता था) यह कंपनी शेयर ट्रेडिंग का काम करती है। कंपनी के निदेशकों ने पीड़ितों के शेयर और उनके खातों की राशि को गिरवी रखकर करीब 3.5 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर वर्ष 2020 में मामला दर्ज किया गया था।

    जांच में पता चला कि आरोपित ने एचडीएफसी बैंक में पीड़ितों के शेयर को गिरवी रख करोड़ों की क्रेडिट सुविधा हासिल की है। आरोपित ने इसके लिए सेबी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर कई निवेशकों के शेयर को अपना बताया था। ऐसे में पुलिस टीम आरोपितों के कोलकाता स्थित ठिकानों पर गई लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। पुलिस टीम यह पता चला कि आरोपित मुर्गेश गुजरात के वडोदरा भाग गया है। पुलिस टीम ने सोमवार को उसके ठिकाने पर छापेमारी का धर दबोचा फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।