दिल्ली में ऑन लाइन ठगी करने के आरोप में 10 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने द्वारका से दस विदेशी नागरिकों को ऑन लाइन ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस ने द्वारका से दस विदेशी नागरिकों को ऑन लाइन ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित अफ्रीका के रहने वाले हैं। आरोप है कि ये गैर कानूनी कॉल सेंटर चला रहे थे और लोगों से ऑन लाइन ठगी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि बिंदापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कॉल सेंटर के जरिए लोगों से ऑन लाइन ठगी की जा रही है। पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर दस अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
ये फर्जी कॉल सेंटर कब से चल रहा था अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।