Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां रुके थे चैतन्यानंद और दिल्ली पुलिस को कैसै लगी भनक? अब पटियाला कोर्ट में होगी पेशी

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 09:20 AM (IST)

    छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्रबंधन संस्थान के प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया। वह शनिवार शाम से वहीं ठहरे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने होटल के कमरे में 15 मिनट तक पूछताछ की और फिर उन्हें दिल्ली ले आई। चैतन्यानंद को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    चैतन्यानंद को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी एक प्रबंधन संस्थान के प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने कल देर रात आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। वह शनिवार शाम से वहीं ठहरे हुए थे। चैतन्यानंद को दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाने में लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के कमरे में 15 मिनट तक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली ले आई। चैतन्यानंद को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    ताजगंज इलाके में होटल में ठहरे थे चैतन्यानंद

    बता दें कि बुधवार को आरोपी की लोकेशन आगरा में मिली। पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और आरोपी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया। दिल्ली पुलिस शनिवार तड़के 3 बजे ताजगंज इलाके में फतेहाबाद रोड स्थित होटल फर्स्ट पहुंची। होटल कर्मचारी भरत ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी सादे कपड़ों में होटल आए और रजिस्टर की जांच की।

    एंट्री देखने के बाद, वे कमरा नंबर 101 में ठहरे स्वामी पार्थसारथी के पास पहुँचे। वे लगभग 15 मिनट तक कमरे में रहे और उनसे पूछताछ की। इसके बाद, वे स्वामी पार्थसारथी को उनके सामान सहित अपने साथ ले गए।

    रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया

    स्वामी पार्थ सारथी का नाम होटल के रजिस्टर में दर्ज था। वह शनिवार शाम 4 बजे होटल पहुंचे। उन्होंने उस रात रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया था। होटल में उनसे मिलने कोई नहीं आया। होटल स्टाफ को स्वामी पार्थ सारथी की गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी। क्राइम ब्रांच चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थसारथी को देर रात अपने साथ ले गई।