Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बर्थडे को बड़े होटल में मनाने की थी चाहत, पैसा न हुआ तो लूटपाट करने निकल पड़े चार दोस्त; गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 09:16 PM (IST)

    जन्मदिन से जुड़ी पार्टी का आयोजन बड़े होटल में हो इसके लिए पैसे का इंतजाम लूटपाट के जरिए करने की साजिश बदमाशों ने रची। साजिश के तहत बदमाशों ने हथियार और वाहन भी जुटा लिए लेकिन इसके पहले कि लूटपाट बदमाश कर पाते सभी पुलिस के हत्थे चए़ गए। द्वारका जिला पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    बर्थडे बड़े होटल में मनाने की थी चाहत, पैसा न हुआ तो लूटपाट करने निकल पड़े चार दोस्त; गिरफ्तार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जन्मदिन से जुड़ी पार्टी का आयोजन बड़े होटल में हो, इसके लिए पैसे का इंतजाम लूटपाट के जरिए करने की साजिश बदमाशों ने रची। साजिश के तहत बदमाशों ने हथियार और वाहन भी जुटा लिए, लेकिन इसके पहले कि लूटपाट बदमाश कर पाते, सभी पुलिस के हत्थे चए़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका जिला पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से तीन पिस्टल, पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अब वारदात की साजिश रचने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।

    ये हैं गिरफ्तार आरोपी

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिन आरोपितों को वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया है उनमें सन्नी, रवि, विशाल व रवि शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि जिला वाहन चोरी निरोधक दस्ता के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस इलाके में सक्रिय बदमाशों पर निगरानी व इनसे जुड़ी सूचनाएं जुटा रही थी।

    एक ही बाइक पर सवार थे चारों बदमाश

    इसको लेकर पुलिस टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही थी। इस क्रम में दो सितंबर को बडूसराय के निकट फिरनी रोड पर गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से पिस्टल और कारतूस मिले।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा पलटने से दो लोगों की मौत, दो लोग घायल

    दोस्त का जन्मदिन बड़े होटल में मनाने की थी चाहत 

    पुलिस ने चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने एक साथी रवि का जन्मदिन की पार्टी एक बड़े होटल में करना चाहते थे। इसलिए सभी बडूसराय निवासी भोला के निर्देश पर उसके गांव में स्थित एक किराने की दुकान में लूटपाट करने जा रहे थे।

    वारदात को अंजाम देने के लिए भोला ने उन्हें हथियार मुहैया करवाया था। जांच में पता चला कि भोला छावला थाने का घोषित बदमाश है। वहीं सन्नी पर गुरुग्राम में पोक्सो के तहत मामला दर्ज है। पुलिस भोला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

    ये भी पढ़ें- Delhi: कोर्ट के झमेले में फंसी CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी, भाजपा नेता की याचिका पर समन जारी