Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कार लूटकर नेपाल-भूटान सहित पड़ोसी देश में बेचते, गैंग ने फैला रखा था विदेशों में जाल; 5 गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 08:18 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों पर पिस्टल के बल पर वाहनों की लूट करने वाले गिरोह का राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पांच बदमाशों ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश में कार लूटकर नेपाल-भूटान सहित पड़ोसी देश में बेचते, गैंग ने फैला रखा था विदेशों में जाल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों पर पिस्टल के बल पर वाहनों की लूट करने वाले गिरोह का राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक होंडा सिटी कार, होंडा सिटी कार की आरसी, हुंडई क्रेटा, बलेनो कार, इनोवा कार, एक सेंट्रो कार और एक पेन ड्राइव की तरह दिखने वाला जैमर बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान दाउद इब्राहिम, हसमत हुसैन, जान ए आलम, कलीम व विकास ठाकुर के रूप में हुई है। विकास ठाकुर आरोपितों की कार का फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। बाद में आरोपित इसे उत्तर पूर्वी राज्यों की लड़कियों के साथ मिलकर इसे बेचते थे।

    साथ ही विकास ठाकुर कई कार इनसे खरीदकर प्रेम लाल को भी बेच देता था। प्रेम लाल इंजन व चेचिस नंबर बदलकर इन कारों को नेपाल, भूटान, बांग्लादेश व बिहार में बेचता था। पुलिस अब मामले में प्रेम लाल को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है।

    27 नवंबर तड़के हुई थी कार लूट

    पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि 27 नवंबर को तड़के राजौरी गार्डन इलाके में कार लूट की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को जसविंदर सिंह नामक शख्स मिला, जिसने कहा कि वह कार चालक है और पटियाला से यहां कुछ लोगों को छोड़ने के लिए आया था। रात ज्यादा होने के कारण वह जनरल टैक्सी स्टैंड के पास इनोवा क्रिस्टा कार को खड़ी कर सो गया।

    करीब साढ़े तीन बजे दो युवकों ने कार की गेट को खटखटाया। जैसे ही उसने गेट खोला पिस्टल के बल पर उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने इनोवा कार, गाड़ी के कागजात, 3700 रुपये, मोबाइल फोन लेकर चलते बने।

    सीसीटीवी की मदद से आरोपित आए पकड़ में

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। खासकर इनोवा गाड़ी के मूवमेंट पर ध्यान दिया गया। 27 नवंबर तड़के 3.30 से 4.45 के बीच 4-5 इनोवा कार वहां से गुजरी। इसके बाद कार का रूट पुलिसकर्मियों ने खंगाला। छानबीन के दौरान पुलिस ने देखा कि लूटी गई कार मोती नगर से शादीपुर की ओर जा रही है। इसके बाद करोलबाग, राजेंद्र प्लेस, इंद्रपुरी, मंदिर मार्ग व पहाड़गंज इलाके में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन ये कार नहीं दिखी।

    इसके बाद पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर में सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों कार गुरुद्वारा नानक दरबार न्यू राजेंद्र नगर में दिखाई दी। इसके बाद फुटेज के माध्यम से यह पता चला कि कार शीतला माता मंदिर गुरुग्राम के स्ट्रीट नंबर-7 पर खड़ी है। यहां पर लूटी गई इनोवा कार में दो बदमाश व दूसरी इनोवा में तीन बदमाश फुटेज में दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी। छानबीन में पुलिस को बदमाशों के किराए के मकान के बारे में जानकारी मिली।

    पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले पांच युवक और तीन लड़कियां आईं थी और दो कमरे किराए पर लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बदमाशों के फोटो दिखाए तो मकान मालिक ने उनकी पहचान कर ली। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में बदमाश नहीं आ पाए। चार दिसंबर को पुलिस को पता चला कि दाउद इब्राहिम अपने साथियों के साथ पश्चिमी दिल्ली इलाके में फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

    इसके बाद पुलिस ने चारो को राजौरी गार्डन इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे कार लूटकर विकास ठाकुर को फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए देते थे और बाद में उसे उत्तर पूर्वी राज्यों में बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने विकास ठाकुर को लोनी बार्डर से गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर पटना से हुंडई क्रेटा और बलेनो कार बरामद कर लिया। पूछताछ में विशाल ठाकुर ने बताया कि वह फर्जी दस्तावेज बनाने के साथ ही दाउद व उसके साथियों से लूटी गई कार खरीदता था। उसे बिहार के पटना में रहने वाले प्रेम लाल को बेच देता था। प्रेम लाल इंजन व चेसिस नंबर बदलकर नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में इसे बेचता था।