Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: तीन साल से भारत में रह रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने मंगलापुरी से पकड़कर भेजा वापस

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 03:22 PM (IST)

    उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया जो पिछले तीन साल से राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण पश्चिम जिले में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने उसे वापस बंग्लादेश भेज दिया है।

    Hero Image
    आरोपित मोहम्मद शाहीदुल इस्लाम पुलिस की गिरफ्त में। फोटो सौ.- एएनआई

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पालम गांव थाना पुलिस ने मंगलापुरी इलाके में अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। आरोपित तीन साल से भारत में रह रहा था। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपित के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपित मोहम्मद शाहीदुल इस्लाम बांग्लादेश के बागोरा जिले का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी पंजीकरण कार्यालय के माध्यम से आरोपित को उसके देश वापस भेज दिया गया है। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य देशों से अवैध रूप से घुस आए लोगों की पहचान की जा रही है।

    ये भी पढ़ें-

    पहचान छिपाकर बंगाली बस्ती में रह रहा था परिवार, जंगल के रास्ते भारत आए 15 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गया डिपोर्ट

    मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

    भारतीय दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने, हिरासत में लेने और वापस लाने के प्रयास अब तेज कर दिए गए हैं। इसके लिए एक टीम भी बनाई गई है। पालम गांव के अधिकार क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलापुरी में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। इसके बाद तुरंत टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया, जो लोग संदिग्ध लगे उनके पहचान संबंधी दस्तावेज मांगकर पूछताछ की गई।

    आरोपित के पास मिले बांग्लादेशी दस्तावेज

    एक व्यक्ति जो बांग्लादेश से था जब उससे भारतीय दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। वह लगभग तीन साल पहले भारत आया था। तब से यहीं पर रह रहा था। उसके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपित को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए थाने लाया गया। पूछताछ के बाद उसे विदेशी पंजीकरण कार्यालय के माध्यम से वापस उसके देश भेज दिया गया है।

    16000 बांग्लादेशी नागरिकों की अब तक हुई जांच

    दिल्ली में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के तहत दिल्ली पुलिस अब तक 16000 संदिग्धों से पूछताछ और उनके दस्तावेज की जांच कर चुकी है। इनमें 750 के पास बंगाल, असम, बिहार, झारखंड, दिल्ली और हरियाणा के आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिले हैं।

    75 बांग्लादेशी भेजे जा चुके वापस

    जांच से लगभग साफ हो गया है कि ये बांग्लादेशी ही हैं। इनके दस्तावेज की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने यू आईडीआई से जानकारी मांगी है। डेढ़ माह में अब तक 75 बांग्लादेशियों को बांग्लादेश भेजा जा चुका है। सबसे अधिक बांग्लादेशी साउथ, साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट में पकड़े गए।