खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकतों पर अब लगेगा अंकुश! खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी गिरफ्तार; NIA को भी थी तलाश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर अर्श डाला और सुखा दुनेके गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड के रूप में हुई है। वह हत्या के आरोप में वांछित था और एनआईए को भी उसकी तलाश थी। पु

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर अर्श डाला और सुखा दुनेके गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड के रूप में हुई है।
वह हत्या के आरोप में वांछित था और एनआईए को भी उसकी तलाश थी। पुलिस बदमाश से पूछताछ में जुटी है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने इसी गैंग के एक शातिर बदमाश बड़ा हैरी को भी गिरफ्तार किया था।
बता दें कि पंजाब के सबसे वांछित अपराधियों में से एक, गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की 20 सितंबर को कनाडा के शहर विन्निपेग में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।