Delhi: पत्नी के साथ थे अवैध संबंध, पति ने सुपरवाइजर को उतारा मौत के घाट; दोनों को कमरे में एक साथ देख की हत्या
दिल्ली के बवाना क्षेत्र में पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते फैक्ट्री सुपरवाइजर की कुदाल से हत्या कर दी गई। पति ने सुपरवाइजर और पत्नी को एक साथ कमरे में देख लिया था। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली, पीटीआई। अपने सुपरवाइजर की हत्या करने के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसके आरोपित की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। घटना रविवार को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर वे फैक्ट्री एन-ब्लॉक, डीएसआईआईडीसी बवाना सेक्टर-5 में मौके पर पहुंचे। तब तक घायल राकेश को पूठ खुर्द के एमवी अस्पताल में पहुंचा दिया गया था। इसके बाद घायल को रोहिणी के बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने कुलदीप की लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि उसने राकेश की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। खुलासा हुआ कि वह अपनी पत्नी के साथ बवाना में डीएसआईआईडीसी की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। पुलिस ने कहा कि दंपती कारखाने की चौथी मंजिल पर रहते थे।
पत्नी के साथ सुपरवाइजर के थे अवैध संबंध
कुलदीप को अपनी पत्नी के कारखाने के पर्यवेक्षक राकेश के साथ अवैध संबंध होने का शक था। पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात उसने दोनों को एक साथ एक कमरे में पाया। उसने उन्हें रिश्ते से दूर रहने के लिए कहा, जिसके बाद राकेश और कुलदीप की पत्नी दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि राकेश का बदला लेने के लिए कुलदीप ने कुदाल से उसकी हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।