GB Road पर शख्स से मारपीट कर लूटपाट करने वाली दो महिला गिरफ्तार, एक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस ने जीबी रोड पर एक युवक से मारपीट और लूटपाट करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पीड़ित को एक अज्ञात व्यक्ति ने बातों में उलझाकर जीबी रोड पर बुलाया जहां महिलाओं ने उससे 10000 रुपये लूट लिए। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान रोमा और सकीना के रूप में हुई है जिनमें से रोमा पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कमला मार्केट थाने की टीम ने एक युवक के साथ मारपीट कर दस हजार रुपये लूटने वाली दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित युवक अपने घर लौटने के लिए निकला था, जब एक अज्ञात पुरुष ने उससे दोस्ती की और बहला-फुसलाकर जीबी रोड पर ले गया।
वहां दो महिलाओं ने युवक के साथ मारपीट की और उससे नकदी व पर्स लूट लिया। आरोपित महिलाओं की पहचान जीबी रोड की रोमा और सकीना के रूप में हुई है।
इनमें रोमा हत्या, अपहरण और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम सहित आठ आपराधिक मामलों में पहले से शामिल रही है। उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 30 जून को थाना कमला मार्केट में यात्री ने जीबी रोड से दस हजार रुपये लूटने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित कर लूटपाट में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूट की पूरी रकम बरामद की। पुलिस उस संदिग्ध की तलाश में जुटी है जो पीड़ित को बहला फुसलाकर ले गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।