Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाली कार टैक्सी, इस तरह डेढ़ घंटे में दबोचे लुटेरे

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 04:50 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली की द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने डेढ़ घंटे के भीतर कार टैक्सी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार टैक्सी में लगे जीपीएस लोकेशन की मदद से उसे ढूंढ निकाला। आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गुजरने वालों को लूटते थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    GPS लोकेशन की मदद से पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाली कार टैक्सी।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने कार टैक्सी में लगे जीपीएस लोकेशन की मदद से डेढ़ घंटे में टैक्सी को ढूंढ निकाला। साथ ही पुलिस ने तीन लुटेरों को गुरुग्राम के सूर्य विहार से पकड़ा है। आरोपित बुलेट मोटरसाइकिल से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गुजरने वाले लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपित यश शर्मा व अतुल द्वारका के पंडवाला गांव और हर्ष द्वारका के दौलतपुर के रहने वाले हैं।

    बुलेट सवारों ने लूटी कार

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका सेक्टर-23 थाने में 31 दिसंबर को लूटपाट के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। शिकायतकर्ता रोहित ने बताया था कि जब वह द्वारका एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे, तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात व्यक्ति आए। उन्होंने मुझे रोका और धमकी देकर मेरी कार टैक्सी को लूटकर फरार हो गए।

    टैक्सी सर्विस से लोकेशन का किया पता

    मामले की जांच के लिए टीम घटनास्थल पर पहुंची। एक्सप्रेस-वे के कुछ ही दूरी पर जाकर आसपास के लोगों पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर लूटी गई टैक्सी की जीपीएस लोकेशन का पता लगाने के लिए टीम ने ब्लू स्मार्ट टैक्सी सर्विस से संपर्क किया।

    डेढ़ घंटे टैक्सी का किया पीछा

    उन्होंने जीपीएस लोकेशन का नंबर उपलब्ध कराया। इसके बाद लोकेशन के अनुसार पुलिस टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक लूटी गई टैक्सी का पीछा किया। आखिर में टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सूर्या विहार इलाके में कार टैक्सी का पता लगा लिया और उसे रोककर आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस अब मामले में आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।