पहाड़ों में बर्फबारी के लेने थे मजे, रकम जुटाने को लूटा दुकानदार; दिल्ली पुलिस ने छह आरोपी दबोचे
Delhi News दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की एएटीएस ने पहाड़ों में बर्फबारी का मज़ा लेने के लिए दुकानदार को लूटने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटपाट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक पिस्टल और 35 हजार 200 रुपये नकदी बरामद की गई है। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पहाड़ों में जाकर बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए बिंदापुर थाना इलाके में पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले छह लुटेरों को द्वारका जिले की एएटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिंदापुर के मो. साजिद उर्फ दादा, मो. शोएब उर्फ चिती, मो. राशिद पुत्र अब्दुल जलील, मो. अयान, मो. आफताब व मो. अलताभ के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटपाट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल और 35 हजार 200 रुपये नकदी बरामद की है। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
पिस्ल के बल पर 50 हजार लूटे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 नवंबर को बिंदापुर थाना पुलिस को पिस्टल के बल पर 50 हजार रुपये लूटने की जानकारी मिली थी। महावीर एनक्लेव के शिकायतकर्ता मुकेश ने बताया था कि वह इलाके में किरयाने की दुकान चलाते हैं। जब वह स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे तो बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आए और पिस्टल के बल पर उनका बैग लूटकर ले गए। बैग में 50 हजार रुपये थे।
500 सीसीटीवी कैमरों की खंगाली गई फुटेज
बिंदापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों समेत करीब 500 कैमरों की फुटेज खंगाली गई। स्थानीय मुखबिरों को तैनात किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिंदापुर इलाके में जाल बिछाया और साजिद उर्फ दादा, मो. शोएब उर्फ चिती व मो. राशिद को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पिस्टल व बाइक बरामद हुई।
लूट का साजिशकर्ता दबोचा
पूछताछ के दौरान उन्होंने लूटपाट की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि इस लूट का साजिशकर्ता मो. अयान, मो. आफताब और मो. अलताभ है। इसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लूट के 50 हजार रुपये में से 35 हजार 200 रुपये बरामद हुए।
पहाड़ों में बर्फबारी के लेने थे मजे
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। काफी समय जेल में रहने के बाद वह हाल ही में जेल से बाहर आए और एक दूसरे से मिले। यहां पर पहाड़ों पर बर्फबारी का आनंद उठाने जाने की योजना बनाई, लेकिन आरोपियों के पास पैसे नहीं थे।
पैसों के लिए उन्होंने दुकानदार को लूटने की योजना बनाई। इसके बाद अपने जानकार दुकानदार से लूटपाट की। उन्होने बताया कि आठ अक्टूबर को उन्होंने उत्तम नगर इलाके में भी लूट का प्रयास किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।