Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR से चोरी हुए महंगे मोबाइलों को भेजता बांग्लादेश और नेपाल, पुलिस ने दबोचा

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 08:59 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर से चोरी और झपटमारी के मोबाइल फोन खरीदकर नेपाल और बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में अपने संपर्कों को कूरियर से भेजने वाले एक आरोपी को विजय विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनस खान के रूप में हुई है। इसकी निशानदेही पर कई बड़े ब्रांड जैसे एप्पल सैमसंग एमआई आदि के 197 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    पहाड़गंज स्थित एक होटल से दो बैग से मिले 197 मोबाइल फोन।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर से चोरी व झपटमारी के मोबाइल फोन खरीदकर नेपाल और बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में अपने संपर्कों को कूरियर से भेजने वाले एक आरोपी को विजय विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनस खान के रूप में हुई है। इसकी निशानदेही पर कई बड़े ब्रांड एप्पल, सैमसंग, एमआई जैसे कई ब्रांड के 197 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 21 नवंबर को विजय विहार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि चोरी व झपटमारी के मोबाइल फोन का रिसीवर विजय विहार थाना क्षेत्र में में घूम रहा है। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

    पुलिस ने बिछाया था जाल

    एसीपी रोहिणी अतुल सूद की देखरेख में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में जाल बिछाया गया। टीम ने थाना विजय विहार के इलाके में आने पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान अनस खान के रूप में हुई। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 12 झपटमारी व चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए।

    लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह लाल क्वार्टर, विजय विहार, में किसी से चोरी किए गए मोबाइल फोन लेने आया था। जांच के दौरान, इसकी निशानदेही पर 185 और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसे करोल बाग में होटल के कमरे में दो बैग में रखा था।

    दिल्ली-एनसीआर के मोबाइल चोरों के संपर्क में रहता

    आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली और एनसीआर में अपने संपर्कों से चोरी, छीने हुए फोन खरीदता था, लाक तोड़कर इन मोबाइल फोन को नेपाल और बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में अपने संपर्कों को कूरियर करता था। मामले में पुलिस ने आरोपी अनस खान को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।

    पुलिस जांच में पता चला कि 89 चोरी हुए मोबाइल फोन को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में दर्ज किए गए मामलों से जोड़ा गया है। शेष बरामद मोबाइलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी अनस गाजियाबाद का रहने वाला है। जो दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में खासकर गफ्फार मार्केट से झपटमारों व चोरों से चोरी के मोबाइल फोन खरीदता था।

    इन कंपनियों के मिले मोबाइल फोन

    • एप्पल- 11
    • वीवो- 40
    • सैमसंग- 38
    • रेडमी- 11
    • रियलमी- 37
    • ओप्पो- 19
    • पोको- 6
    • मोटोरोला- 6
    • वन प्लस- 5
    • लावा- 2
    • नारजो- 2
    • गूगल पिक्सल- 3
    • टेक्नो स्पार्क- 3
    • एलजी- 1
    • आसम- 1
    • इनफिनिक्स- 2
    • एमआई- 8
    • आईक्यूओओ- 1
    • ऑनर- 1