Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, दोनों की करतूत जान हो जाएंगे हैरान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 06:47 PM (IST)

    द्वारका नार्थ थाने में दर्ज झपटमारी मामले को सुलझाते हुए द्वारका जिले की जेल बेल रिलीज ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ओम विहार फेस-2 निवासी अनुज वर्मा व किरण के रूप में हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, दोनों की करतूत जान हो जाएंगे हैरान

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। द्वारका नार्थ थाने में दर्ज झपटमारी मामले को सुलझाते हुए द्वारका जिले की जेल बेल रिलीज ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ओम विहार फेस-2 निवासी अनुज वर्मा व किरण के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित अनुज के खिलाफ आठ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।

    तीन जून को द्वारका नार्थ थाने में शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया था कि वह सेक्टर-13 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार एक महिला और पुरुष ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया। इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम ने घटनास्थल से उत्तम नगर इलाके तक सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और बुधवार को सूत्रों की मदद से ओम विहार इलाके से दोनों पति-पत्नी को दबोचने में कामयाबी हासिल की।