Delhi Crime: मामूली कहासुनी पर जीबी रोड पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ब्रह्मपुरी के अमान और मोहम्मद नौमान के रूप में पहचाने गए इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल और स्कूटी बरामद हुई है। मामूली विवाद के बाद उन्होंने फायरिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उन्हें ब्रह्मपुरी इलाके से पकड़ा और आगे की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मामूली कहासुनी पर जीबी रोड पर फायरिंग करने वाले स्कूटी सवार दो बदमाशों को कमला मार्केट थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की पहचान ब्रह्मपुरी के अमान और मोहम्मद नौमान के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है। गनीमत रही थी कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 25 जुलाई की देर रात जीबी रोड के नियारियान चौक के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों द्वारा गोलीबारी की काल पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जीबी रोड पर रहने वाले प्रशांत का स्कूटी टकराने को लेकर दोनों आरोपितों से विवाद हुआ था।
आरोपितों ने पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी
बात इतनी बढ़ गई कि आरोपितों ने पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी और फरार हाे गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपितों की स्कूटी के नंबर की जांच करते हुए टीम ने दोनों को रविवार रात ब्रह्मपुरी इलाके से दबोच लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।