Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ-ईस्ट की 30 किलो अफीम, दिल्ली-NCR में होनी थी सप्लाई; पुलिस ने दबोचे चार तस्कर

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:04 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये मूल्य की 30.6 किलो अफीम बरामद की है। अफीम मणिपुर से लाई गई थी जिसकी आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में की जानी थी। पुलिस ने अब तक चारों के कब्जे से 30.6 किलो अफीम बरामद की है आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    एक करोड़ की अफीम के साथ चार अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये मूल्य की 30.6 किलो अफीम बरामद की है। अफीम मणिपुर से लाई गई थी, जिसकी आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में की जानी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी स्पेशल सेल मनोज सी. के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम अजय उर्फ हनुमान (जोधपुर, राजस्थान), कैलाश (जोधपुर राजस्थान), अन्नदा राम (जोधपुर, राजस्थान) व विनोद यादव (गोरखपुर, यूपी) है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर स्पेशल सेल, तस्करी में शामिल ड्रग्स सिंडिकेट पर लगातार काम कर रही है।

    इसी क्रम में इन तस्करों को गुवाहाटी और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 31 दिसंबर को सेल को सूचना मिली कि अजय और कैलाश नाम के दो ड्रग्स तस्कर देर रात एक व्यक्ति को ड्रग्स की खेप पहुंचाने सराय काले खां बस अड्डा के पास आने वाले हैं। वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से छह किलो अफीम बरामद की गई।

    जिसके बाद सेल ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इनसे पूछताछ के बाद गुवाहाटी, असम से अन्नदा राम को दो जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 8.150 किलो अफीम बरामद की गई।

    तीनों से पूछताछ में विनोद कुमार नाम के एक शख्स के बारे में पता चला जो ट्रक ड्राइवर है। उसके अगले कुछ दिनों में बड़ी खेप लेकर दिल्ली आने की जानकारी मिली। उसे ट्रैक करते हुए सेल की टीम ने 10 जनवरी को कालिंदी कुंज से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 16.6 किलो अफीम बरामद हुई।

    पुलिस ने परिवहन में इस्तेमाल ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब तक चारों के कब्जे से 30.6 किलो अफीम बरामद की जा चुकी है, आगे की जांच जारी है।