Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठित अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘आघात’, 70 बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:11 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत संगठित अपराध पर कार्रवाई करते हुए 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध हथियार मादक पदार्थ और शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने 15 देसी पिस्तौल कारतूस गांजा हेरोइन और नकदी जब्त की। यह अभियान अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाया गया था।

    Hero Image
    संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस का आपरेशन ‘आघात’, 70 बदमाश दबोचे।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। संगठित अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन आघात’ चलाया।

    इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी, शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल 70 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में 15 थानाें व ऑपरेशन सेल की 50 टीमों में 650 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका नेतृत्व साउथ रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय जैन और पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी ने किया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से 15 देसी पिस्तौल, 24 कारतूस, 78,000 रुपये नकद, छह किलो गांजा, 54 ग्राम हेरोइन, 50 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए और करीब 6,500 बोतल अवैध शराब बरामद की।

    एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा और ईशान भारद्वाज की देखरेख में 24 घंटे चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 28 लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे एक ऑटोमैटिक पिस्टल, 14 देसी कट्टे, 24 कारतूस व 16 चाकू बरामद किए गए।

    वहीं नशा तस्करी में संलिप्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5.985 किलो गांजा, 51 ग्राम हेरोइन, 54 ग्राम एमडीएमए और एक बाइक जब्त की गई। इसी तरह शराब माफिया पर लगाम लगाते हुए 13 तस्करों को पकड़ा गया और इनसे अवैध शराब के 6,338 पव्वे बरामद किए गए।

    जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए 13 आरोपितों को दबोचा और उनसे 78,350 रुपये बरामद किए गए। पांच भगोड़े बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई। इसके अलावा नशा तस्करी के मामले में फरार दो आरोपितों को भी पकड़ा गया।

    इसके अलावा पुलिस ने 66 डीपी एक्ट में 103 लावारिस वाहन जब्त किए। वहीं विभिन्न अपराध निवारक धाराओं के तहत 182 लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें बांड भरवाकर, नोटिस देकर या जमानत पर रिहा किया गया।

    पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी ने बताया कि इस अभियान का मकसद नशा तस्करी, अवैध हथियार हथियार सहित सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क का पता लगा उसको ध्वस्त करना है।

    इस ऑपरेशन के दौरान सभी थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में आपराधिक प्वाॅइंट चिह्नित किए और उन्हें समाप्त किया है। डीसीपी ने कहा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराध खत्म करने में जनता का सहयोग बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- बच्चों की तस्करी और अवैध हिरासत की आशंका पर होनी चाहिए व्यापक जांच, हाई कोर्ट ने पुलिस पर उठाए सवाल