Delhi: राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ी बिखेर रहे जलवा, पहले दिन खेले गए 225 रोमांचक मुकाबले
करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप का बृहस्पतिवार को शुभारंभ किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) की ओर से किया जा रहा है। पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों के कुल 225 रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। पहाड़गंज स्थित करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप का बृहस्पतिवार को शुभारंभ किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) की ओर से किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप 25 मई तक जारी रहेगी। इसमें अंडर-11 से अंडर-19 तक बालक व बालिका दोनों वर्गों के लिए सिंगल्स, डबल्स, मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेल जा रहे हैं।
वहीं सीनियर वर्ग में पुरुष व महिला के लिए सिंगल्स, डबल्स व मिक्स्ड डबल्स वर्ग में मुकाबले खेल जाएंगे। डीसीबीए की अध्यक्षा व पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी डा. अमीता सिंह ने बताया कि डीसीबीए का उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देना है। ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकें। चैंपियनशिप के पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों के कुल 225 रोमांचक मुकाबले खेले गए।
जिसमें महिला सिंगल्स में किआ टंडन ने मोहिनी को दो सेट के खेलों में 21-9 और 21-6 से हराया। पुरुष सिंगल्स में कुश वत्स ने सुमित को तीन सेट के मुकाबले में 16-21, 21-17 और 21-18 से हराया। मिक्स्ड डबल्स के रोमांचक मुकाबले में एजाज मलिक और इशिता की जोड़ी ने अंश और प्रियंका की जोड़ी को दो सेटों के मुकाबले में 21-9 तथा 21-4 से हराया। चैंपियनशिप के दूसरे दिन 254 मुकाबले खेले गए। पुरुष सिंगल्स में निखिल महलावत ने साहिल शर्मा को तीन सेट के मुकाबले में 18-21 और 21-15, 21-8 अंक प्राप्त कर दो सेटों में जीत दर्ज की।
सीनियर वर्ग में पुरुष सिंगल्स मुकाबले में अभिनव मंगलम ने शिव भारद्वाज को 21-25 और 21-8 से हराया। महिला सिंगल्स में दीप शिखा सिंह ने नैश को 21-6, 21-7 से धूल चटाई। अंडर-17 के मुकाबले में 21-4, 21-11 अंकों से त्रिलोचन सिंह ने श्रेयस चौधरी को शिकस्त दी। इस अवसर पर डीसीबीए के सचिव एसपी सिंह और डीसीबीए कमेटी के सदस्य गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।