Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं गलत अनाउंस, तो कहीं पर ANPR कैमरे ही नहीं लगे... पहले दिन पेट्रोल पंपों पर रही कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन

    दिल्ली में पुराने वाहनों पर रोक के बावजूद एक हुंडई कार को पुणे गेट के एक पेट्रोल पंप पर गलत तरीके से रोका गया। पेट्रोल पंप के स्पीकर ने कार का रजिस्ट्रेशन खत्म होने की घोषणा की जबकि जांच में RC वैध पाया गया। पुलिस ने दस्तावेजों की पुष्टि की और कार को छोड़ दिया। कई पंपों पर एएनपीआर कैमरे और स्पीकर नहीं होने से समस्या हो रही है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर 1 जुलाई से ईंधन देने पर लगी रोक।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उम्र पूरी कर चुके वाहनों को राजधानी दिल्ली में चलने पर रोक लगा दी गई है। अगर ऐसे वाहन पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आते हैं तो पेट्रोल पंपकर्मी उन्हें ईंधन देने से मना कर देंगे। इसके लिए दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग ने कड़ी तैयारी की है। जहां ऐसे वाहनों पर जुर्माना ठोकने के लिए 350 टीमें गठित की गई है, वहीं  498 पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि 10 साल से पुराने वाहनों की पहचान कर पुलिस को बता सके। लेकिन इसमें कई दिक्कतें सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली के पुणे गेट स्थित भसीन सर्विस स्टेशन पर 1 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे एक हुंडई i10 पेट्रोल कार पेट्रोल भरवाने पहुंची। इस दौरान सर्विस स्टेशन के स्पीकर पर घोषणा की गई कि इस कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) समाप्त हो चुका है। इस घोषणा के बाद कार मालिक और स्टेशन कर्मचारियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। कार मालिक ने तुरंत अपना RC दिखाया, जिसकी जांच में पाया गया कि कार का रजिस्ट्रेशन 29 मार्च 2028 तक वैध है। 

    आरसी की जांच में गाड़ी का दस्तावेज सही पाया गया

    इसके बाद, सर्विस स्टेशन पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस ने RC की गहन जांच की और पुष्टि की कि दस्तावेज पूरी तरह वैध हैं। इसके बाद कार को रिलीज कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना को अपने आधिकारिक ग्रुप में भी साझा किया और संबंधित तस्वीरें संलग्न कीं। इस घटना ने सर्विस स्टेशन पर कुछ समय के लिए हलचल मचा दी, लेकिन दस्तावेजों की वैधता साबित होने के बाद मामला शांत हो गया। 

    वहीं, कई पेट्रोल पंप पर ऐसे स्पीकर भी नहीं लगे हैं, जिससे ऐसे पुराने वाहनों की पहचान भी नहीं हो पा रही है। जैसे डमर गिरी, एन ब्लॉक कनॉट प्लेस के पेट्रोल पंप पर कोई कैमरा नहीं लगा है। पेट्रोल पंप संचालक अलका साहनी ने कहा कि लगातार ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों से बात हो रही है। रात से बात कर रहे हैं। तीन चार लोगों से बात कर ली, वह एक दूसरे का नंबर दे दे रहे हैं, लेकिन स्पीकर नहीं लगा है। ऐसे में कोई पुराना वाहन तेल लेकर जाता है तो हम कैसे पता करेंगे? अगर ऐसे में पेट्रोल पंप पर कार्रवाई होती है तो क्या करें।

    उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अधिकारी भी आए थे। उन्हें भी इस संबंध में शिकायत की गई। दिल्ली पुलिस से भी लोग आए थे पूछकर चले गए। इस बारे में बेसिक नॉलेज नहीं दिया गया कि सिस्टम कैसे काम करेगा। इस लिए हम चिंतित हैं।

    एक पेट्रोल पंप ऐसा भी

    रोहिणी सेक्टर 10 स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर भी एक सीसीटीवी कैमरा और स्पीकर लगाया गया है। यहां ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट की ओर से इंफोर्समेंट टीम तैनात की गई है। अभी तक इस पेट्रोल पंप पर एक भी उम्र पूरी कर चुकी गाड़ी नहीं आई  है।

    पेट्रोल पंप कर्मी का कहना है कि जिन वाहनों का नंबर स्पीकर में अलाउंस होगा, वह उस वहां में पेट्रोल नहीं डालेंगे। इस पेट्रोल पंप उम्र पूरी कर चुकी कोई भी गाड़ी नहीं पकड़ी गई है। न ही स्पीकर में ही ऐसी किसी गाड़ी की सूचना दी गई है। इंफोर्समेंट टीम को भी मौके पर कोई ऐसे वाहन नहीं मिले, जिनकी समय सीमा खत्म हो गई हो।