Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 2 करोड़ लोगों पर मंडराए तीन बड़े खतरे, कुछ दिन रहें संभल कर; जानलेवा हो सकती है लापरवाही

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 03:20 PM (IST)

    Delhi News दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिन तक संभल कर रहना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो इस लापरवाही की वजह से आपको गंभीर हेल्थ इश्यू का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा करना जानलेवा भी साबित हो सकता है।

    Hero Image
    दिल्ली के 2 करोड़ लोगों पर मड़रा रहे हैं तीन बड़े खतरे, अगले कुछ दिन संभल कर रहें

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं दिल्ली में गर्मी का 12 साल का रिकार्ड टूट गया है। अप्रैल माह में ही जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है और अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दूसरी तरफ भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े में मंगलवार शाम को लगी भीषण आग शुक्रवार सुबह तक भी शांत नहीं हो पाई है। लगातार चौथे दिन रह-रहकर जहरीला धुआं निकल रहा है। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को एहतियात के तौर पर अगले कुछ दिन तक अपने स्वास्थ्य के लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

    राजधानी दिल्ली में अप्रैल माह में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1070 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 2 की मौत दर्ज की गई है। सक्रिय मामले अब 5,250 हैं। इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1367 मरीज मिले थे। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई थी।

    भलस्‍वा लैंडफिल साइट पर लगी आग से कई किमी फैली जहरीली हवा

    भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े में मंगलवार शाम को लगी भीषण आग शुक्रवार को भी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। लगातार चौथे दिन रह-रहकर जहरीला धुआं निकल रहा है। मंगलवार शाम से ही आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की हवा पर लैंडफिल साइट की आग के चलते उठ रहे धुएं का असर भी दिख रहा है। सफर इंडिया का अनुमान है कि दिल्ली के कई इलाकों की हवा के बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने के पीछे लैंडफिल साइट की आग से उठने वाला धुआं है। चिकित्सकों का कहना है कि इस जहरीली हवा का लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

    दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी

    दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। अभी से ही जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है और अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में मौसम विज्ञानी मई और जून में पिछले कुछ साल की तुलना में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने से संकेत पहले ही दे चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मई-जून महीने में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ेगी। अप्रैल में पिछले 54 साल का गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है। फिलहाल दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। तापमान में बढ़ोतरी इसी तरह से जारी रहने का अनुमान है। दिन में कड़ी धूप होने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना बेहाल कर रहा है।

    Corona In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में रिकार्डतोड़ कोरोना मामलों का क्या है पोल्यूशन कनेक्शन?