Delhi: लोगों ने थाने के सामने लव जेहाद को लेकर किया प्रदर्शन, इनकार करती रही पुलिस
दिल्ली अलीपुर थाने के बाहर कुछ लोगों ने ‘लव जेहाद नहीं चलेगा’ के नारे लगाने का वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो में नारेबाजी करने वाले लोगों की संख्या अच्छी-खासी नजर आ रही है। इस घटनाक्रम को क्षेत्र में हुए एक विवाह के मामले से जोड़ कर देख रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली अलीपुर थाने के बाहर कुछ लोगों ने ‘लव जेहाद नहीं चलेगा’ के नारे लगाने का विडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो में नारेबाजी करने वाले लोगों की संख्या अच्छी-खासी नजर आ रही है।
पुलिस ऐसे किसी प्रदर्शन से साफ इनकार कर रही है। बताया जाता है कि इस घटनाक्रम को क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए एक विवाह के मामले से जोड़ कर देख रहे हैं। यह वीडियो गुरुवार का है।
इसमें अलीपुर थाने के बाहर लोगों का जमावड़ा नजर आ रहा है। ये लोग जोर-जोर से लव जेहाद नहीं चलेगा के नारे लगाते दिख रहे हैं। इस नारेबाजी के बारे में पुलिस ने जानना चाहा तो एक अधिकारी ने ऐसे किसी प्रदर्शन के बारे में अनभिज्ञता जताई और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उनकी जानकारी में भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।