Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: गंगा राम अस्पताल में चाकू से सीनियर डॉक्टर पर मरीज ने किया हमला, डिप्रेशन में था शख्स

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 05:35 PM (IST)

    दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर पर उसके चेंबर में मरीज ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि परामर्श के दौरान मरीज ने छोटे चाकू से डॉक्टर पर हमला किया। 21 वर्षीय मरीज का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। मरीज अचानक उत्तेजित हो गया और अपनी जेब में छिपाए चाकू से डॉक्टर पर हमला कर दिया।

    Hero Image
    गंगा राम अस्पताल में चाकू से सीनियर डॉक्टर पर मरीज ने किया हमला

    नई दिल्ली, पीटीआई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर पर उसके चेंबर में मरीज ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि परामर्श के दौरान मरीज ने छोटे चाकू से डॉक्टर पर हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्रेशन का मरीज था शख्स

    पुलिस के अनुसार, सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह छाबरा की देखरेख में 21 वर्षीय मरीज का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मरीज अचानक उत्तेजित हो गया और अपनी जेब में छिपाए चाकू से डॉक्टर पर हमला कर दिया।

    डॉक्टर को नहीं लगी गंभीर चोट

    पुलिस के अनुसार, मरीज की पहचान बिहार के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई। वह मंगलवार को परामर्श के लिए न्यूरोसर्जन से मिला था। हालाँकि, अस्पताल की सुरक्षा और डॉक्टर के अटेंडेंट द्वारा समय पर हस्तक्षेप से डॉक्टर को कोई गंभीर चोट लगने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि मरीज को काबू कर लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

    अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य उनके साथ अस्पताल आए थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में सर्जन के अंगूठे पर एक छोटा सा कट लग गया। उन्होंने कहा कि सर्जन की शिकायत पर मरीज के खिलाफ डॉक्टरों, चिकित्सा पेशेवरों और चिकित्सा संस्थान विधेयक, 2018 के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।

    अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि डॉ. छाबड़ा लगभग तीन दशकों से सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने मरीजों से यह विचार करने की अपील की है कि डॉक्टर केवल इंसान हैं और वे सर्वोत्तम संभव तरीके से लोगों की सेवा करने का प्रयास करते हैं।