Delhi: चार संस्थानों में नर्सिंग और पैरामेडिकल के कोर्स होंगे शुरू, 103 सीटें निर्धारित; ये हैं वो संस्थान
Delhi Nursing Paramedical Courses दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) और नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल सहित राष्ट्रीय राजधानी के चार संस्थानों में नर्सिंग पैरामेडिकल व फिजियोथेरेपी के कोर्स शुरू होंगे। हाल ही में दिल्ली सरकार ने इसकी मंजूरी दी है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) और नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल सहित राष्ट्रीय राजधानी के चार संस्थानों में नर्सिंग, पैरामेडिकल व फिजियोथेरेपी के कोर्स शुरू होंगे। हाल ही में दिल्ली सरकार ने इसकी मंजूरी दी है। इसके तहत आंकोलाजी नर्सिंग में डिप्लोमा, फिजियोथेरेपी में स्नातकोत्तर, बीएससी नर्सिंग, बीएससी मेडिकल टेक्नोलाजी व रेडियोथेरेपी और बीएससी मेडिकल लैबोरेट्रीज तकनीशियन कोर्स के कुल 103 सीटें निर्धारित की गई हैं। इससे छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने का विकल्प मिल सकेगा। साथ ही नर्सिंग, पैरामेडिकल व फिजियोथेरेपी के दक्ष पेशेवर तैयार होंगे।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी ने यह सोचने पर मजबूर किया कि इमरजेंसी हालत से निपटने के लिए डाक्टरों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षित नर्सिंग, पैरामेडिकल कर्मचारी व फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञों की बड़ी संख्या में जरूरत है। इसलिए संस्थानों में नए कोर्स शुरू करने की स्वीकृति दी गई है।
यह स्वास्थ्य कर्मियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। मरीजों के इलाज में नर्सिंग व पैरामेडिकल कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। यह कोर्स करने वाले छात्र लोगों को बेहतर और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने में मदद करेंगे।
दिल्ली सरकार के डीपीएसआरयू में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी। इसमें बीएससी नर्सिंग की 40 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पन्ना दाई स्कूल आफ नर्सिंग को बीएससी में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है। हिंदू राव अस्पताल में मेडिकल लैबोरेट्रीज में स्नातक की पढ़ाई होगी। इसमें 34 सीटें होंगी।
संस्थान/अस्पताल
आंकोलाजी नर्सिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा- राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूटछ सीटें (20 सीटें)
बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम- दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) (40 सीटें)
मास्टर आफ फिजियोथेरेपी ( स्पोर्ट्स)- बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट आफ फिजियोथेरेपी (5 सीटें)
बीएससी मेडिकल टेक्नोलाजी, रेडियोथेरेपी- राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट- (4 सीटें)
बीएससी, मेडिकल लैबोरेट्रीज, हिंदू राव अस्पताल (34 सीटें)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।