Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा के चलते डायवर्ट रहेंगे कई रूट, दिल्ली-नोएडा आने जाने वालों को होगी परेशानी; पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:11 AM (IST)

    Delhi Police Traffic Advisory छठ पूजा के चलते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि छठ के कारण रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक प्रमुख घाटों से जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावनाएं हैं। पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक और मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    छठ पूजा के चलते डायवर्ट रहेंगे कई रूट, दिल्ली-नोएडा आने जाने वालों को होगी परेशानी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शुक्रवार को नहाय-खायए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी में प्रशासन ने भी छठ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

    शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि छठ के कारण रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक प्रमुख घाटों से जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावनाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

    रविवार को दोपहर से दिल्ली में छठ के लिए तैयार किए विभिन्न तालाबों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे, जहां छठ का व्रत करने वाली महिलाएं और लोग सूर्यास्त के समय पूजा करेंगे। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ श्रद्धालु सूर्यास्त की पूजा के बाद वहां से चले जाएगे तो कुछ लोग रात वहीं पर टेंट में रुकेंगे। ऐसे में इन मार्गों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इन सड़कों से यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।

    इन इलाकों में होगी भारी भीड़

    दिल्ली द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, सोनिया विहार, कृष्णा मार्केट झिलमिल कॉलोनी, जेपीसी अस्पताल के पास डीडीए भूमि, तुगलकाबाद काया माया ग्राउंड, जैन मंदिर सूरज कुंड रोड के पास डीडीए ग्राउंड, डी-ब्लॉक मंगोल पुरी के सामने, छठ पूजा कल्याण समिति सैनिक एन्क्लेव आदि में तालाबों में भारी भीड़ देखी जा सकती है।

    मेट्रो से यात्रा करने की दी सलाह

    पुलिस ने कहा कि तालाबों पर भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद को ध्यान में रखते हुए यातायात की व्यापक व्यवस्था की गई है।

    उन्होंने कहा कि आवश्यकता के आधार पर उचित डायवर्जन किया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है, रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी पर जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हालांकि, लोगों को अपनी यात्रा के लिए घर से थोड़ा वक्त पहले निकला चाहिए, जिससे कि वह तय समय पर अपने गंतव्य पहुंच सके।

    यह भी पढ़ें: कोयला तस्करी मामले में बंगाल के कानून मंत्री को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से किया इनकार

    मेट्रो और सार्वजनिक परिवाहनों से करें यात्रा: पुलिस

    साथ ही पुलिस ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहनों से यात्रा करें और सड़कों के किनारे पार्किंग से बचना चाहिए।

    नोएडा में भी डायवर्ट रहेंगे कई रूट

    वहीं, नोएडा में भी छठ पूजा के मद्देनजर आगामी रविवार को दोपहर से रात आठ बजे के बीच यातायात पुलिस की ओर से डायवर्जन लागू किया गया है। महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोक रहेगी।

    महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होकर सरिता विहार दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्ग, हरनंदी पुल कुलेसरा पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था प्रभावी होगी। जहां-जहां भी घट बने है वहां यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जिससे छठ वृतियों को परेशानी और जाम का समाना नहीं करना पड़े। किसी प्रकार की समस्या होने लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन कर सकते हैं।

    वर्ल्ड कप फाइनल की विशेष खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    https://www.jagran.com/icc-world-cup-2023-finals-know-timeline-key-highlights-memorable-moments-records-winners-and-more.html

    DND होकर जाना होगा दिल्ली

    डायवर्जन के कारण महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग व हिंडन पुल कुलेसरा पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोल चक्कर से डायवर्जन किया जाएगा। वाहन चालकों डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाना होगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।

    महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सेक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाईओवर समाप्ति पर गोशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।

    हल्के वाहनों को भी किया जा सकता डायवर्ट

    हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-2 जाने वाला भारी यातायात आवश्यकता पड़ने पर कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।

    डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है इस संबंध में शुक्रवार को यातायात पुलिस की ओर से विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने एलजी को भेजी अस्पताल घोटाले की रिपोर्ट, कहा- चीफ सेक्रेटरी को तुरंत करें सस्पेंड