Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अब हज पर अकेले जा सकेंगी महिलाएं, यात्रा के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन; 10 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

    By Nimish HemantEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 08:40 PM (IST)

    हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेष बात कि इस बार से जहां यह आवेदन प्रक्रिया निश्शुल्क कर दी गई है वहीं अकेले भी महिला इस पवित्र धार्मिक यात्रा पर इस बार से जा सकेंगी। पहले समूह में जाने की अनुमति थी।

    Hero Image
    अब हज पर अकेले जा सकेंगी महिलाएं, यात्रा के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेष बात कि इस बार से जहां यह आवेदन प्रक्रिया निश्शुल्क कर दी गई है। वहीं, अकेले भी महिला इस धार्मिक यात्रा पर इस बार से जा सकेंगी। महिलाओं को पहले समूह में जाने की अनुमति थी। कोरोना काल के बाद पहली बार पूरी तरह से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि, इसमें तीन माह की देरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले यह प्रक्रिया नवंबर माह तक शुरू कर दी जाती थी, लेकिन केंद्र द्वारा हज नीति की घोषणा देरी से करने से यह देरी हुई है। इसके लिए अभी दिल्ली का कोटा भी निर्धारित नहीं हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी।

    10 मार्च तक भरी जाएंगे फॉर्म

    आवेदन की यह प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी। इसके बाद लकी ड्रॉ होगा, जिसमें चयनित होने वाले लोग ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। कोरोना से पहले प्रतिवर्ष तकरीबन आठ हजार लोग राष्ट्रीय राजधानी वासी हज के लिए आवेदन करते थे, जबकि तकरीबन 2200 लोगों को हज पर जाने का मौका मिलता था, लेकिन कोरोना काल में यह प्रक्रिया प्रभावित थी।

    जानें क्या बोले स्टेट हज कमेटी के कार्यपालक

    इस संबंध में दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यपालक अधिकारी जावेद आलम खान ने बताया कि हज कमेटी आफ इडिया की वेबसाइट पर फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जिसकी समाप्ति तिथि तीन फरवरी 2024 या उसके बाद की होनी चाहिए। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट और ग्रुप लीडर के बैंक अकाउंट का कैंसल चैक होना भी अनिवार्य है। एक ग्रुप में अधिकतम चार लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं अकेले भी आवेदन कर सकती हैं।

    उन्होंने बताया कि आसफ अली रोड स्थित दिल्ली राज्य हज कमेटी के भवन हज मंजिल में इंटरनेट माध्यम से फार्म भरने और जमा करने की सुविधा कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध रहेगी तथा अधिक जानकारी के लिये सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय के दूरभाष न. 011-23230507 पर संपर्क कर सकते हैं।