Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: बवाना में फ्लाईओवर निर्माण की संभावना तलाशेगा PWD, ट्रैफिक से मिलेगी जानता को राहत

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 05:28 AM (IST)

    दिल्ली सरकार बवाना गांव में एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना तलाशने के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराएगी। यह फ्लाईओवर बनने पर कंझावला और नरेला रोड से जोड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने अध्ययन करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण का अनुरोध बवाना विधायक जय भगवान ने किया था।

    Hero Image
    बवाना में फ्लाईओवर निर्माण की संभावना तलाशेगा पीडब्ल्यूडी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बवाना गांव में एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना तलाशने के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराएगी। यह फ्लाईओवर बनने पर कंझावला और नरेला रोड से जोड़ेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अध्ययन करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण का अनुरोध बवाना विधायक जय भगवान ने किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराया जाएगा 

    सलाहकार किसी भी मध्य सप्ताह के कार्य दिवस पर 24 घंटे के लिए सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए उनके दवाब (ट्रैफिक वाल्यूम काउंट) का सर्वेक्षण करेगा, जिसमें प्रत्येक चौराहे पर वाहनों के वर्गीकरण के साथ सभी मोड़ों पर वाहनों की गतिविधियों को दिखाया जाएगा। सर्वेक्षण डेटा का भी विश्लेषण करेगा। जिसमें फ्लाईओवर या अंडरपास की आवश्यकता की जांच करने के लिए व्यस्त समय में ट्रैफिक प्रवाह और पीक-चौराहे पर दवाब को देखा जाएगा। 

    फ्लाईओवर के पक्ष में इलाके में 97 प्रतिशत लोग

    सलाहकार परियोजना को लागू करने में आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक लागत को ध्यान में रखते हुए लागत-लाभ विश्लेषण करेगा। रिपोर्ट में यात्रा के समय में बचत, ईंधन की खपत और वाहनों से उत्सर्जन में कमी का विवरण भी होगा। योजना को समझाने के लिए आवश्यकतानुसार चित्र, रिपोर्ट और प्रस्तुति तैयार की जाएगी। प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर बवाना गांव को दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास निगम डीएसआईआईडीसी बवाना, औचंदी, कंझावला और नरेला रोड से जोड़ेगा।