Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: तीसरी मंजिल से लटककर कर रहा था रंगाई-पुताई, झूला टूटने से हुई मौत

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:26 AM (IST)

    दिल्ली के भलस्वा गांव में तीसरी मंजिल से रंगाई-पुताई करते समय झूला टूटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने सुरक्षा उपायों की कमी का आरोप लगाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीसरी मंजिल से लटककर कर रहा था रंगाई-पुताई, झूला टूटने से हुई मौत

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भलस्वा गांव स्थित एक तीन मंजिला इमारत से झूले से लटककर रंगाई-पुताई करने के दौरान एक श्रमिक नीचे गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक झूला टूटने से यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने श्रमिक का शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। मृतक के पिता का आरोप है कि बिना किसी सुरक्षा के ही उनके बेटे से काम कराया जा रहा था। जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल इस पूरे मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक मृतक राजू इलाके में ही परिवार के साथ रहता था। मृतक के बुजुर्ग पिता ने बताया कि बिना किसी सेफ्टी के ही उनके बेटे से काम कराया जा रहा था। जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है। उन्हें बेटे की मौत की जानकारी भी देरी से मिली है।

    सिर फटने से बह गया काफी खून

    पीड़ित परिवार पुुलिस से इस मामले में बिना किसी देरी जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहा है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मी ने बताया कि घटनास्थल के साथ वाली इमारत में वह रहती हैं। गली में किसी से बात कर रही थी, तभी देखा कि पास में एक तीन मंजिला इमारत के बाहरी दीवार पर रंगाई-पुताई कर रहा शख्स अचानक नीचे गिरा। सिर फटने से काफी खून बहने लगा।

    मृतक के भाई ने बताया कि बिना किसी सेफ्टी के ही उनके भाई से काम कराया जा रहा था। न तो उनके भाई को हेलमेट ही और नहीं सेफ्टी बेल्ट ही दिया गया। झूले का रस्सा टूटने से यह हादसा हुआ है। भाई का आरोप है कि इसमें मकान मालिक की लापरवाही है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि आगे इस तरह की कोई घटना न हो।