दिलीप पांडे के फैसले से क्या बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें? केजरीवाल के लिए कही अहम बात
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने चुनाव लड़ने से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रहकर ही कुछ और करना चाहते हैं। उनका मानना है कि तिमारपुर विधानसभा से कोई भी चुनाव लड़े दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। दिलीप पांडेय के बारे में आगे विस्तार से पढ़िए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने शुक्रवार को एक बड़ा एलान किया है। दिलीप पांडेय ने कहा कि मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम व गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ। बहुत सारे बच्चों की जिंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुईं।
आप में ही रहकर करेंगे काम
राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद अब समय है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में ही रह कर कुछ और करने का।
तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ही बनेंगे। कहा हम सभी दिल्ली वाले मिलकर यह सुनिश्चित भी करेंगे।
कहा कि मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, मुझे ऐसा विश्वास है। आप में से कोई मुझसे संपर्क करेगा तो इस विश्वास को और मजबूत करूंगा।
उन्होंने कहा कि हमारी आगामी किताब “गुलाबी खंजर” का लोकार्पण इसी महीने तय है। तारीख, समय और स्थान की सूचना साझा करूंगा। आप जरूर आइएगा। मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
दिलीप पांडेय ने चुनावी राजनीति से किया किनारा
दूसरे दलों के नेताओं का आप (आम आदमी पार्टी) में आना और आप नेताओं का सीट छोड़ना जारी है। इसी क्रम में तिमारपुर से कांग्रेस की टिकट से दो बार विधायक रहे सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू शुक्रवार को आप में शामिल हो गए। उनकी ज्वाइनिंग से ठीक पहले आप के वरिष्ठ नेता व तिमारपुर से वर्तमान में विधायक दिलीप पांडेय ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तिमारपुर सीट से आप बिट्टू को उतारने जा रही है।
ज्ञात हो कि पांडेय ने जिस तरह से शुक्रवार को चुनाव न लड़ने की घोषणा की और उनकी सीट से बिट्टू ने उनकी पार्टी ज्वाइन की, ठीक इसी तरह से विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी बृहस्पतिवार को इस बार चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी और इसके ठीक बाद उनकी शाहदरा सीट से भाजपा के जितेंद्र सिंह शंटी आप में शामिल हुए।
बिट्टू वर्ष 2017 में आम आदमी पार्टी से जुड़े। उसके बाद भाजपा में चले गए थे और 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, मगर दिलीप पांडेय के सामने हार गए थे। वह कांग्रेस से दो बार विधायक और निगम पार्षद भी रह चुके हैं।
आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में बिट्टू को पटका और टोपी पहनाकर आप की सदस्यता दिलाई। बिट्टू 2003 और 2008 में दो बार तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।