Delhi News: साउथ एक्स के क्लब की लिफ्ट में फंसे 10 युवक-युवतियां, शीशा तोड़कर सुरक्षित निकाला गया
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब पौने छह बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें कॉलर ने बताया कि वह साउथ एक्स क्लब से आ रहे थे तभी वह 10 लोग लिफ्ट में फंस गए हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी डीएफएस की टीम को दी। इसके बाद डीएफएस की टीम ने लिफ्ट में फंसे 10 युवक-युवतियों को लिफ्ट का शीशा तोड़कर रेस्क्यू कर लिया है।

दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। साउथ एक्स पार्ट एक स्थित एक इमारत की लिफ्ट खराब होने के कारण शनिवार देर रात 10 युवक-युवतियां पहली मंजिल पर करीब पांच घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान वे लोग वहां से बाहर निकलने के लिए रातभर पूरी कोशिश करते रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
अंतत: रविवार सुबह अग्निशमन विभाग से मदद मांगने के बाद फायर विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पहली मंजिल का शीशा तोड़ सीढियों के जरिए सभी को इमारत से सुरक्षित बाहर निकल लिया।
डीसीपी दक्षिण जिला चंदन चौधरी का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक ट्वीट में एक्स पार्ट एक के एफ-31 स्थित द कोड क्लब में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली।
लिफ्ट में फंसे थे ये लोग
उन्होंने पीसीआर कॉल नहीं की। मौके पर पहुंची कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस को क्लब के मालिक सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे साहिल ने बताया कि शनिवार रात 12.45 बजे उनके बेटे के दोस्तों समेत 10 लोग लिफ्ट में फंस गए थे। जिसमें चार लड़कियां, एक सुरक्षा कर्मचारी सैंडी, निशांत गर्ग, प्रिंस शर्मा, अमन और तानिश आदि लोग शामिल थे।
लिफ्ट में फंसे लोगों ने किसी तरह से लिफ्ट मेंटेनेंस स्टाफ को ये सूचना दी लेकिन कोई नहीं आया। बाद में जांच से पता चला कि देर रात 12.45 बजे जब सभी 10 लोग पार्टी करने के बाद लिफ्ट से भूतल पर जा रहे थे।
तभी किसी ने गलती से पहली मंजिल का बटन दबा दिया था। जिससे वहां आकर लिफ्ट का दरवाजा खुल जाने पर सभी बाहर आ गए लेकिन जैसे ही कुछ युवकों को लगा कि वह पहली मंजिल ही हैं तब बंद होते दरवाजे में पैर लगा कुछ युवकों ने रोक लिया। उसके बाद सभी भूतल पर जाने के लिए फिर लिफ्ट में सवार हो गए।
इस दौरान लिफ्ट का दरवाजा बंद तो हो गया लेकिन बार-बार दरवाजे के साथ छेड़छाड़ करने के कारण दरवाजा बंद तो गया लेकिन लिफ्ट में खराबी आ जाने पर वहीं रूकी रह गई। जिसके बाद किसी तरह दरवाजा खोलकर सभी दोबारा पहली मंजिल पर बाहर आ गए, लेकिन प्रथम तल लाक होने के चलते वे इमारत से बाहर नहीं निकल पाए। दरअसल, इमारत का प्रथम तल किसी और का है और उसे उन्होंने लाक कर रखा था।
कड़ी मशक्कत के बाद भी जब वे लोग बाहर नहीं निकल पाए तो उनमें से तड़के 05.40 बजे क्लब के मालिक के बेटे साहिल के कहने पर तानिश ने अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी। उसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने प्रथम तल पर लगे शीशे तोड़कर बाहर से सीढ़ियां लगाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।