कनाडा से मिली सुपारी, पंजाब से 4 बदमाश हत्या करने आए; पुलिस ने वारदात से पहले किया गिरफ्तार
दिल्ली के मंडावली में पुलिस ने चार सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है जो पंजाब से एक युवक की हत्या करने आए थे। इनके पास से दो पिस्टल सात कारतूस और एक तलवार बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि कनाडा में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें सुपारी दी थी जिसके लिए उन्हें हवाला के जरिए दुबई से पैसे मिले थे।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मंडावली में रहने वाले एक युवक की हत्या करने के लिए पंजाब के चार बदमाश दिल्ली आए। वह हत्या कर पाते उससे पहले ही मंडावली थाना ने डनहें गिरफ्तार कर लिया। इनसे पास से दो पिस्टल, सात कारतूस और एक तलवार बरामद हुई है।
बदमाशों की पहचान लुधियाना के गुरिंदर सिंह उर्फ साहिल, सचिन कुमार, प्रदीप पांडेय और बलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बदमाशों को कनाडा से सुपारी मिली थी। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंडावली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, कांस्टेबल विजेंद्र व धर्मेंद्र सोमवार देर रात बुद्ध मार्ग पर गश्त कर रहे थे।
उनकी निगाह चार संदिग्धों पर पड़ी तो जो एक वाहन के पीछे छिपे हुए थे। पुलिस के करीब पहुंचते ही वह वहां से भागने लगे। पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। उनके पास से हथियार बरामद हुए। मंडावली थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया।
आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मंडावली में रहने वाले सन्नी नाम के युवक की हत्या करने आए थे। उसकी हत्या की सुपारी कनाडा में रहने वाले अमर ने दी थी।
सुपारी की रकम के तीन लाख रुनये हवाले के जरिये दुबई में गुरिंदर के पहुंची थी। वह 26 जुलाई को दुबई से पंजाब लौटा था। वहां से सचिन, बलप्रीत और को लेकर दिल्ली आ गया। यह चारों बदमाश लक्ष्मी नगर के होटल में रूके हुए थे।
सोमवार शाम बदमाश सन्नी को ढूंढने के लिए क्षेत्र में गए थे। पुलिस पता लगा रही है किस वजह से सन्नी की हत्या की सुपारी दी गई। इसका क्या कारोबार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।