पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में राहुल और तेजस्वी के खिलाफ थाने में शिकायत, BJP विधायक ने दी तहरीर
भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दरभंगा रैली में प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मधु विहार पुलिस थाने में तहरीर दी गई है।
पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के साथ कानूनी कार्रवाई तेज करने की मांग की है। इस मामले में पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर जांच की जाएगी।
नेगी ने शिकायत में लिखा है कि 28 अगस्त को बिहार के दरभंगा में आयोजित रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अत्यंत अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।
इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। यह संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने और भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है।
टीएमसी सांसद मोइत्रा के खिलाफ दी शिकायत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग हो रही है।
पटपड़गंज विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने यह आरोप लगाते हुए मोइत्रा के खिलाफ मधु विहार थाने में शिकायत दी है। नेगी ने आरोप लगाया है कि मोइत्रा का बयान संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और समाज में अशांति फैलाने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।